KAABIL KAVI
Wednesday, January 11, 2017
पॉलिटिक्स समझ ना आयी
Saturday, November 3, 2012
आम आदमी की कहानी
कलम की ज़ुबानी
मैं आज फिर से गाता हूँ
आम-आदमी की दुःख भरी कहानी
मैं खुद को समझता था शेर
पर वक़्त ने पलटी मारी
और हुआ मैं ढेर
स्कूल में मास्टर जी के डंडे ने
पढाया मुझे पाठ
और बाबू जी की पिटाई ने
खड़ी कर दी मेरी खाट
फिर आया वक़्त नौकरी का
और रोज़मर्रा की मारा मारी ने
फिर एक बार कर दिया मुझे टेम
बचा था बस एक घर मेरा जहां था मैं शेर
वहाँ भी ले आया मैं एक मेम
फिर बच्चों की चिक चिक में मैंने गवायाँ अपना अस्तित्व
मेहेंगाई की मार में डिप्रेशन बना मेरा परम मित्र
अपने गुसलखाने की चार दीवारी में मैं अब दहाड़ता हूँ
बहते नल की आवाज़ में मैं ऊंची डींगे बघारता हूँ।
Thursday, September 6, 2012
आड़ू आदमी
Wednesday, March 7, 2012
टूटा घुटना
Tuesday, November 1, 2011
पढाई की है सारी लड़ाई
समाज और प्रगति के नाम पर सड़ रहा हूँ
कितनी देर से थका हुआ है मेरा दिमाग
और सामने वाली बहिनजी अलाप रही हैं एक ही राग
दुनिया के इन दस्तूरों ने मुझे पागल बना डाला है
कभी न बीत सकने वाली सदियों ने बहुत पका डाला है
मैं क्या करूँगा इतना पढ़ के
जब जी रहे है ख़ुशी से और भी लड़के
पी रहा हु कब से ग़म के आँसूं
क्या कभी जागेगी मेरे दुःख से इंसानियत की रूह
अब मुझे वापिस जाना है पढ़ने
जिससे कुछ खास मिले बायोडाटा में भरने ॥
Monday, August 15, 2011
हैप्पी Independence डे
Thursday, March 10, 2011
facebook ऐ facebook ये तो बता,
बनते है दोस्त यहाँ पर क्या?
सब बनते है kool यहाँ,
बनाते हैं 'FRIENDS FOREVER'
But I ALWAYZ think if they ever had been together
और भी ख़ास बात है इस FB की.
हो जाते हैं सारे bro और dude
which alwayyzz frces me to act rude..
Pics करते हैं upload jst fr the sake of uploading
and करते हैं status update tht also jst fr the sake of updating...
करते हैं अपने ही mobile se apni foto click..tht too standing in front of mirror..
and कोई न कर पाए इस logic को clear..
पर इससे होते हैं दो फायदे which have actually no कायदे..
होता है mobile का show off..nd अपनी pik किचने का पूरा शौक...which actually makes me shocked!!..
ppl write on their walls.
i m sad..suffering from fever.as if evrybody in this world care..
करते हैं wait उन लोगों का..न करी कभी ज़िंदगी में जिनसे बात..
और नाही कर paayenge कभी ऐसे वार्तालाप...
have guts to talk on face nd not on Facebook...
इस fb कर दिया famous कुछ words को ..नहीं कछ लोगो को..
wassup...ahk..hiiiiiiiiiiiiiii...okzz...w8..ol9...
by the way...anwzz...its the source of my inspiration...
nd the way to shooww my stupid creation!
यह कविता हमारे ही एक श्रोता(रिषभ जैन) ने लिख कर अपनी काबिलियत पूरे भारतवर्ष के सामने ज़ाहिर की है। हम उसकी काबिलियत की सरहना एवं सम्मान करते हुए, यह कविता आप सबके सामने प्रस्तुत करते हैं।